नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा कंपनियों से कहा कि उन्हें साइबर धोखाधड़ी और नए उभरते जोखिमों के अनुरूप नए बीमा उत्पाद विकसित करने की दिशा में काम करना चाहिए। बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्त मंत्री ने उभरती हुई उपभोक्ता जरूरतों के अनुरूप कंपनियों को अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल करने का निर्देश दिया, जिससे अधिक संख्या में लोग लाभांवित हो सकें। उन्होंने कहा कि कंपनियों को सटीक मूल्य निर्धारण मॉडल और कुशल दावा मॉडलिंग विकसित करने के लिए उन्नत डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेनी चाहिए। कंपनियों को अपनी सेवाओं के वितरण और दक्षता में सुधार के लिए सभी डिजिटल परिवर्तन की तत्काल आवश्यकता है। मौजूदा वक्...