चतरा, दिसम्बर 7 -- कुंदा, प्रतिनिधि। इन दिनों ठंड का प्रकोप काफी जोरों पर है, लेकिन इस कपकपाती ठंड में भी विभाग बेखबर बना हुआ है। कुंदा प्रखंड के असहाय बुजुर्ग ठंड में अलाव के सहारे ठंड से बचने को मजबूर हैं।प्रखंड के कई गांवों में असहाय बुजुर्गों को विभाग द्वारा कंबल नहीं दिया गया है, जिससे वे ठंड में कंबल के लिए तरस रहे हैं। बुजुर्गों का कहना है कि वे ठंड में अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठंड का प्रकोप इतना ज्यादा है कि अलाव भी उनका साथ नहीं दे रहा है।इस मामले में स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द असहाय बुजुर्गों को कंबल दिया जाए, ताकि वे ठंड से बच सकें। उनका कहना है कि सरकार द्वारा गरीब और असहाय लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...