गंगापार, दिसम्बर 23 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। सहसों में व्यवसाई की ठंड के कारण हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। सहसों बाजार निवासी 35 वर्षीय नवीन सोनी पुत्र स्वर्गीय राजेश सोनी राम जानकी मंदिर के आगे बाजार रोड पर सोनी प्रिंटिंग प्रेस खोलकर छपाई का काम करते थे। सोमवार की रात बाजार में देवी जागरण कार्यक्रम था। नवीन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर पर आकर सो गए। मंगलवार सुबह दिन में 10 बजे उन्हें कंपकंपी के साथ कुछ दिक्कत महसूस हुई। वह शौच के लिए चले गए। काफी देर तक बेटा को नहीं देखने पर उनकी माता किरन सोनी को कुछ शंका हुई। करीब 12 बजे शौचालय का दरवाजा बंद व लाइट जलती हुई देखकर दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज नहीं आने पर शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा वह अचेत अवस्था में ...