बिजनौर, जुलाई 14 -- चांदपुर नगर शिवभक्ति में सराबोर हो उठा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों के जत्थे बम बम भोले के जयकारों के साथ नगर से गुजरते रहे। श्रद्धालु जगह-जगह कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं, वहीं प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। श्रावण माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है और अब हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु चांदपुर से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। रविवार को शुरू हुई यात्रा के दौरान सोमवार को नगर शिवमय नजर आया। कांवड़ियों के स्वागत में नगरवासियों ने जगह-जगह सेवा शिविर लगाए हैं, जहां ठंडा पानी, फल और फ्रूटी वितरित किए जा रहे हैं। समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता आशु गोयल भी कांवड़ सेवा में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। शिवभक्त कलश में गंगाजल लेकर अपने इष्ट को अर्पित ...