रामपुर, अक्टूबर 28 -- धमोरा में बेसिक स्कूल के बच्चों को कंधे पर कुर्सियां ले जाते हुए फोटो वायरल हुआ था। मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट बीईओ मिलक को प्राप्त हो गई है। जिसको वह बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगी। धमोरा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम और प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बीच में करीब 300 मीटर की दूरी है। प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चे शनिवार को स्कूल से कुर्सियां लेकर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में रखने के लिए जा रहे थे। इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। फोटो में पांच बच्चें कुर्सियां लेकर जाते दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पान देवी के संज्ञान में आया। उन्होंने मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकार...