गुड़गांव, फरवरी 23 -- गुरुग्राम। कंधे पर हाथ रखने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को पांच युवकों ने जमकर पीटा। अर्जुन नगर निवासी गौरव बोहरा ने पटौदी रोड पुलिस चौकी में शिकायत दी कि उसकी शिवाजी नगर कॉलोनी में सतगुरु मोटर्स के नाम से वर्कशॉप है। नौ फरवरी को उसने अपने दोस्त अभिषेक और सुनील के साथ पार्टी की। इसके बाद युवक अपनी कार से घर की तरफ लौटरहा था। खांडसा रोड पर भोला चाट भंडार के समीप उसे सन्नी नामक युवक दिखा। वह सन्नी के पास चला गया। सन्नी की कार में बोबो नाम का एक युवक बैठा था। आरोप है कि बोबो के कंधे पर उसने हाथ रख दिया, जिससे वह भड़क गया। इसके बाद उसने अपने साथियों को बुला लिया, जिन्होंने उसे जमकर पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...