हापुड़, जुलाई 15 -- सावन के पावन माह में ब्रजघाट भक्ति और आस्था का केंद्र बन गया है। गंगा तट से लगातार कांवडिय़ों के जत्थे जल भरकर अपने-अपने शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली से आए शिवभक्त कंधे पर गंगाजल और दिल में भोलेनाथ के जयकारों के साथ 151 किलोग्राम तक जल लेकर कदमताल कर रहे हैं। रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक गंगा घाट पर कांवडिय़ों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही सोमवार सुबह की पहली किरण दिखी, कांवडि़ए स्नान कर गंगाजल लेने की तैयारियों में जुट गए। हर हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गूंजती आवाजों के बीच श्रद्धालुओं ने नियम और संयम के साथ जल भरा। बता दें कि ब्रजघाट से जल लेकर ये शिवभक्त पैदल चलकर अपने शहर व गांवों के मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। कुछ भक्त समूह में 5-5 किमी की दूरी तय कर ठहरते हैं, ...