देहरादून, सितम्बर 11 -- इंडियन ऑर्थोस्कोपी सोसायटी और उत्तराखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से दून के एक होटल कंधे के जोड़ों से संबंधित समस्याओं, उपचार की आधुनिक तकनीकों और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए सेमिनार आयोजित किया। इसमें देशभर से विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ अर्थोपेडिक विशेषज्ञ, आर्थ्रोस्कोपी सर्जन, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ और चिकित्सा विशेषज्ञों ने मंथन किया और नई जानकारी दी। अध्यक्षता वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता ने कहा कि कंधे से जुड़ी समस्याएं, दर्द, गठिया, चोट, खेलों के दौरान लगी चोटें और उम्र से संबंधित जटिलताएं आम हो गई हैं। समय पर उपचार न मिलने से मरीजों की दिनचर्या प्रभावित होती है। आधुनिक आर्थ्रोस्कोपी तकनीक न्यूनतम चीरे के साथ सुरक्षित उपचार प्रदान करती है। अमृतसर से डॉ. इंदरदीप सिंह, विशाखापट्टनम से डॉ...