लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बुजुर्गों के कंधे की चोट में बायो इंडक्टिव कोलेजन इंप्लांट बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। इस इंप्लांट से 60 से ऊपर की उम्र के मरीजों को तीन से चार माह में ही आराम मिल जाता है। वह अपने दैनिक कार्य को पहले की तरह से करने लगते हैं। यह सर्जरी काफी महंगी है, लेकिन इंश्योरेंस, सीजीएचएस या सरकारी योजना के तहत लाभ पाने वाले मरीज इस सर्जरी को करा सकते हैं। यह जानकारी बीएलके मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉ. दीपक चौधरी और डॉ. शिव चौकसे ने हजरतगंज के एक होटल में दी। डॉ. दीपक ने बताया कि कुछ समय पहले 65 साल के पूर्व आईएएस धीरज माथुर के कंधे की सर्जरी (रोटेटर कफ रिपेयर) करवाई और वह चार माह में तैराकी करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...