नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। सराय रोहिल्ला पुलिस ने शुक्रवार रात हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि कंधा टकराने पर हुए विवाद के बाद चाकू घोंपकर हत्या की थी। आरोपियों की पहचान अभय और यश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि बसई दारापुर निवासी अमित शुक्रवार की रात पार्टी करने के लिए शास्त्री नगर आया था। इसी दौरान गली में गुजरते समय कुछ युवकों से उसका कंधा टकरा गया। इसे लेकर कहासुनी के बाद युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। एसएचओ सराय रोहिल्ला इंस्पेक्टर विकास राणा के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...