बागेश्वर, मार्च 19 -- गरुड़। उप स्वास्थ्य केंद्र कंधार, गरुड़ में इन दिनों चंदन डायग्नोस्टिक द्वारा संचालित फ्री स्वास्थ्य जांच नहीं हो रही है। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील गरुड़ के अन्य उप स्वास्थ्य केंदों में चंदन डायग्नोस्टिक की फ्री जांच की सुविधा जारी है। कंधार केंद्र के फार्मासिस्ट भैरव गोस्वामी ने बताया कि फ्री जांच सेवा से स्थानीय लोगों को राहत मिल रही थी, बड़ी संख्या में लोग जांच हेतु हॉस्पिटल आ रहे हैं, लेकिन सेवा नहीं मिल पाने के कारण निराश हो वापस जा रहे हैं। आयुर्वेदिक डॉ.. कृपाल सिंह, भैरवी गिरी और स्थानीय ग्रामीण कैलाश सिंह, प्रकाश चंद्र, प्रकाश रावल, राकेश सिंह, पुष्पा देवी, आदि ने सीएमओ बागेश्वर को पत्र लिखा कि जन हित में चलाई गई चंदन डायग्नोस्टिक की फ्री जांच सेवा पुनः बहाल होनी चाहिए।

हिंदी...