प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दो गांव में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन कर आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू की है। कंधई थाना क्षेत्र के नागापुर निवासी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि बीते गुरुवार रात लगभग साढ़े दस बजे वह और उसके परिजन खाना खाकर बरामदे में सोने चले गये, रात में अज्ञात चोर छत के सहारे उसके घर में घुस गए और कमरे में रखी छोटी पेटी में रखा 80 हजार रूपये नकद एवं लाखों के गहने चोर उठा ले गए, घर से डेढ़ सौ मीटर दूर एक खेत में टूटी हुई पेटी मिली जिसमें रखा गहना एवं रूपये गायब था। इसी तरह रैया निवासी रमाकांत पटेल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके छोटे भाई कल्पनाथ के कमरे में रखा बक्सा चोर गुरुवार रात उठा ले गए। शुक्रवार सुबह घर से 200...