कोडरमा, नवम्बर 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कन्द्रपड़ीह उतरी टोला स्थित देवी मंडप प्रांगण में गुरुवार को ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया संजय साव ने की। बैठक में गांव की वर्तमान समस्याओं और उनके स्थायी समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब गांव की सरकारी सड़कों पर कोई भी ग्रामीण मवेशी नहीं बांधेगा। ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा, ताकि आवागमन बाधित न हो और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो। इसी तरह गांव में गंदगी फैलाने, सामुदायिक स्थानों की साफ-सफाई में लापरवाही बरतने, खेती में पशुओं से होने वाले नुकसान, तथा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने जैसे कृत्यों पर भी कार्रवाई और आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा दूसरे के पेड...