कोटद्वार, मार्च 4 -- फुलरसैंण (सेंधीखाल) स्थित क्रिकेट मैदान में सेंधीखाल प्रीमियर लीग समिति की ओर से आयोजित सेंधीखाल प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता को कंदोली इलेवन की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में उसने गोरखपुर इलेवन की टीम को शिकस्त दी। फाइनल मुकाबला कंदोली व गोरखपुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंदोली इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। अभिजीत ने 34 रनों की पारी खेली। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर इलेवन की टीम 67 रनों पर ही ढेर हो गई। प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी के लिए अभिजीत मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज और राहुल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 18 विकेट झटके। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 18 टीमों न...