सीतापुर, सितम्बर 11 -- बिसवां, संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत एवं समर्थ, विकसित, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प वर्ष 2047 के लक्ष्य को पाने के लिए प्रबुद्धजनों की कार्यशाला का आयोजन आईटीआई परिसर कंदुनी मे किया गया। समाजसेवी शरद चौधरी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रिटायर्ड आईएएस प्रवीर कुमार ने कहा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का संकल्प है कि 2047 का भारत कैसा हो, जब हमारा गांव विकसित होगा, जिला एवं प्रदेश विकसित होगा। तभी भारत विकसित होगा। उसी का विजन बनाने की बात के लिए आज यहां यह प्रबुद्धजनों के चर्चा की जा रही है। जन सामान्य से भी सुझाव मांगे गये है। इसी को लेकर किसानों, ग्रामीण महिलाओं को भी सुना गया है और सभी से अपील की गई है कि वो अपना सुझाव दें। फिल्मों के निर्माता व निदेशक स्व.सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने मिनी ...