गुमला, नवम्बर 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी प्रखंड के कंदापाठ में शनिवार को प्रधानमंत्री जन मन मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ.शशिकांत कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों विशेषकर आदिम जनजाति समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम ने सर्दी, खांसी, बुखार, खुजली, पेशाब में जलन सहित अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित कुल 60 मरीजों की जांच की। जांच के बाद सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।शिविर में स्थानीय एनएम तराना कुमारी, शोभा कुमारी सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मौके पर ग्रामीणों ने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को गांवों में नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...