चंदौली, जुलाई 29 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा पुलिस और स्वॉट टीम ने सोमवार को बरहनी बैरियर के पास से एक मैजिक वाहन से 127 किलो गांजा बरामद किया है। मौके पर दो अंतराज्यीय तस्करों को भी दबोचा। दोंनों बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं। तस्कर मैजिक वाहन में रखे ड्रम में छिपाकर गांजा सोनभद्र से लेकर गाजीपुर जिले में जा रहे थे। गांजे की कीमत 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग वाहन से गांजा लेकर गाजीपुर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर कंदवा पुलिस बरहनी बैरियर के पास चेकिंग शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने एक मैजिक वाहन को रोका और तलाशी ली। इस दौरान वाहन के ढाले में रखे ड्रम की जांच की गई तो पैकेट में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा की खेप सोनभद्र जिले से लेकर जमानिया के ...