मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर। नगर के कंतित ख्वाजा ईस्माइल चिस्ती रहम तुल्लाह अलैह उर्फ कंतित शरीफ के तीन दिवसीय सालाना उर्स का शुक्रवार से आगाज हो गया। उर्स के पहले दिन की दिन की शुरूआत ख्वाजा के दर पर सुबह गुस्ल, नातिया कलाम से किया गया। बाबा के दर को बिजली की सतरंगी झालरों से सजाया गया था। नातिया कलाम के बाद आम जायरीनों के लिए बाब का दर खोल दिया गया। रात में कलाकारों ने कव्वाली पेश कर अपने फन का जादूर बिखेरा। इसके बाद दूर दराज से आए पुरुष एवं महिला जायरीनों के चादरपोशी करने के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कड़ाके की ठंड के चलते दिन में जायरीनों की काफी भीड़ रही,लेकिन दिन ढलते ही जायरीन की संख्या कम रही। चादरपोशी के बाद मेला परिसर में लगे झूले आदि का बच्चों ने लुत्फ उठाया। वहीं कंतित शरीफ के प्रवेश द्वार पर तरह तरह के चादर की...