मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- विंध्याचल। हजरत ख्वाजा इस्माइल चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह(कंतित शरीफ) का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक सोमवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन भी कंतित शरीफ की मजार पर चादरपोशी कर झोली फैलाकर जारीनों ने मुरादें पूरी करने के लिए दुआ करने वालों की अच्छी-खासी भीड़ रही। दुआ में उपर हाथ उठे और फिजा में आमीन गूंज उठा। उधर इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली ने शाम को उर्स के समापन की घोषणा की। इससे पहले बाबा की दरगाह पर दिन भर चादर चढ़ाने और मन्नतें मांगने का सिलसिला जारी रहा। कड़ाके की ठंड से बेपरवाह दूरदराज से आए बड़ी संख्या में जायरीनों के मजार पर आने-जाने का क्रम बना रहा। मेला परिसर में झंडे लगी गाड़ियों की आवाजाही लगा रहा। रात तक माहौल में सिर्फ अल्लाहू और हक अल्लाह की सदाएं भी गूंजती रहीं। इस दौरान जायरीनों की खिदमत और सवा...