विकासनगर, जुलाई 30 -- ग्राम पंचायत कंडोली में जल जीवन मिशन के तहत बना वाटर टैंक काफी समय से ओवरफ्लो होकर बह रहा है। जिससे हर दिन लाखों लीटर बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत जलसंस्थान से कर चुके हैं, लेकिन विभाग आंखे मूंदे बैठा हुआ है। विभाग की लापरवाही के कारण टैंक भी खतरे की जद में आ चुका है। लेकिन इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पछवादून के कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो पेयजल की समस्या से जूझ रही हैं। वहीं कई जगह लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसका उदाहरण ग्राम पंचायत कंडोली में देखने को मिल रहा है। यहां जल जीवन मिशन के तहत वाटर टैंक बनाया हुआ है जो काफी समय से लीक हो रखा है। साथ ही यह ओवर फ्लो भी हो रहा है। लीकेज और ओवर फ्लो होने के कारण हर दिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। कई बार स्थानीय लोग...