नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर खरीदने की होड़ है। कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिन से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर शुक्रवार को NSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 595.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। NSE पर शुक्रवार को अनोंदिता मेडिकेयर के 2,19,000 शेयर खरीदने के ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहे हैं। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। IPO प्राइस से अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। 2 महीने में ही 145 रुपये से 600 रुपये के करीब कंपनी के शेयरअनोंदिता मेडिकेयर (Anondita Medicare) के आईपीओ में शेयर का दाम 145 रुपये था। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को 275.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले ही दिन अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 289.25 ...