बदायूं, फरवरी 20 -- सहसवान कोतवाली इलाके के एक गांव में कंडे पर ट्रॉली चढ़ाने पर हुआ विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की। घर में घुसकर की गई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली इलाके के गांव तिगरा गांव की रहने वाली महिला गुड्डो देवी ने पुलिस में को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उनके गांव के ही अंकित पुत्र रामनिवास ने पहले उनके कंडों पर ट्रॉली चढ़ाई जब उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने गाली-गलौच और धमकी दी। इसके बाद घटना 18 फरवरी मंगलवार शाम करीब 4 जब गुड्डो देवी अपने घर के पास कंडे पाथ रही थी। तभी गांव का ही रहने वाला अंकित अपनी टैक्टर ट्रॉली लेकर वहां पहुंचा और जानबूझकर कंडों पर चढ़ा दिया। जिससे सारे कंडे फूट गए। जब गुड्डो ने इसका विरोध किया...