बागपत, मई 19 -- विद्युत लाइन में फाल्ट आने से शनिवार शाम से लेकर रविवार दोपहर तक लगातार 20 घंटे कंडेरा गांव की बिजली गुल रही। जिससे रविवार की सुबह ग्रामीणों को पानी सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा।करीब दोपहर बाद दो बजे आपूर्ति चालू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कंडेरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे बिजलीघर की मुख्य लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे कंडेरा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति चालू नहीं होने के कारण पूरी रात गर्मी से परेशान रहे। लगातार आपूर्ति ठप होने के कारण इनवर्टर भी पूरी तरह ठप हो गए, जिससे जागकर रात गुजारनी पड़ी। ग्रामीण संजय, विकास, सोनू, राजपाल, वीरपाल आदि ने बताया तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।...