हरिद्वार, नवम्बर 5 -- कंडी रोड संघर्ष समिति ने चिल्लरखाल-कोटद्वार सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। बुधवार को लालढांग गांधी चौक पर समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि 9 नवंबर को आंदोलनकारी चिल्लरखाल से पैदल कूच करेंगे और 12 नवंबर को देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इस यात्रा में 20 लोगों का जत्था शामिल होगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष आरएस मनराल ने कहा कि यह मार्ग 1947 से अस्तित्व में है और अंग्रेजी शासन में बनाया गया था। गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाली यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है। लेकिन लंबे समय से सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दो महीने से अनिश्चितकालीन धरना जारी है, फिर भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...