हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- लालढांग-कोटद्वार कंडी मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर रविवार को गांधी चौक पर एक दिनी धरना दिया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि चुनाव के समय कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कंडी रोड को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन कोटद्वार में जारी धरने को 107 दिन बीतने के बावजूद न तो विधायक और न ही कोई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि लालढांग से कोटद्वार जाने वाली कंडी रोड इस क्षेत्र की जीवनरेखा है, जिससे सैकड़ों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। लालढांग के प्रधान सुनील बिष्ट और आरएस मनराल ने कहा कि सड़क की मांग को लेकर जन आंदोलन अब रफ्तार पकड़ चुका है और इसका असर 2027 के चुनाव में भी दिखाई देगा। इस धरने में नंदी म...