टिहरी, मई 22 -- धनोल्टी विधानसभा के थौलधार विकास खण्ड मुख्यालय कण्डीसौड़ में भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में व्यापक स्तर पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का गुरुवार को आयोजन किया गया। यात्रा में तीनों सेनाओं के पराक्रम व शौर्य का गुणगान करते हुए नारे लगाये गये। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा कण्डीसौड़ बाजार श्री कृष्णा होटल से बाजार होते हुए नागराजा मंदिर के दर्शन करते हुए जीआईसी कंडीसौड़ के परिसर में पहुंची। इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारी सेना ने जता दिया कि हमारी तीनों सेनाएं दुश्मनों को करारा जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपरेशन सिंदूर शुरू करने के महज दो दिन में ही पाकिस्तान परम...