जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। समर भूमि में विभिन्न दलों की सेनाएं या तो सज चुकी हैं या सज रही हैं। राजनीतिक फिजां में भी गर्माहट आ चुकी है। सभी दल अलग-अलग चुनौतियों से दो-चार हैं। जमीनी स्तर पर भी राजनीतिक जंग तेज हो गई है और इसका असर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी देखने को मिल रहा है। दर्जनों सोशल मीडिया पेजों का पूरा नेटवर्क, जो अनौपचारिक होते हुए भी राजनीतिक रूप से अलग-अलग नेताओं और पार्टियों से जुड़ा हुआ है, अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों का इस्तेमाल प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करने, पक्ष में माहौल बनाने और युवाओं को संगठित करने के लिए कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति भी नहीं बनी, लेकिन सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता न सिर्फ अपने दल के खाते म...