श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। कंडा निकालने गई एक युवती को सांप ने डस लिया। अस्पताल ले जाने के बजाय परिजन उसकी झाड़ फूंक कराने ले जा रहे थे। लेकिन तब तक युवती की मौत हो गई। सोनवा थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी मीना (18) पुत्री पहलवान शुक्रवार सुबह घर के पीछे रखे कंडे लेने गई थी। ढेर में से मीना कंडा निकालने लगी इस दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया। चीखने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने लगे। तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन युवती को झाड़ फूंक करने के लिए ले जा रहे थी। इस दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। बताया जाता है कि मीना की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी, जिसकी अभी विदाई नहीं हुई थी। मीना की मौत से घर में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...