रुद्रप्रयाग, जनवरी 30 -- सिलगढ़ क्षेत्र की आराध्य देवी मां इंद्रासणी मंदिर कंडाली में कुंडगज एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ नौ दिवसीय अयुत्त महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हो गया है। 12 वर्षों बाद हो रहे महायज्ञ के पहले दिन करीब तीन हजार से अधिक भक्तों ने पहुंचकर पुण्य अर्जित किया। सात फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा। कंडाली स्थित मां इन्द्रासणी देवी ने दो माह में सिलगढ़, बड़मा, भरदार, लस्या, तल्लानागपुर के करीब 100 गांवों के भ्रमण के बाद बीते 27 जनवरी को सूर्यप्रयाग में स्नान किया था। जिसके बाद मां की डोली ने तीन दिनों तक कंडाली गांव के पदानों के यहां विश्राम किया। गुरुवार को सुबह पुजारी ने मां इन्द्रासणी की विशेष पूजा-अर्चना के बाद भोग लगाया। जैसे ही मां की डोली अपने मंदिर के लिए रवाना हुई, वैसे ही भक्तों के जयकारों स...