रुद्रप्रयाग, फरवरी 3 -- जखोली विकासखंड के सिलगढ़ पट्टी के कंडली गांव स्थित अद्र्ध जलकेदारेश्वर मंदिर में शिव महापुराण का शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व मंदिर के समीप स्थित प्राचीन धारे से मंदिर परिसर तक 101 जल कलश के साथा शोभा यात्रा निकाली गई।शनिवार को क्षेत्र विभिन्न गांवों से आई महिलाएं कांडली के अद्र्ध जलकेदारेश्वर मंदिर मंदिर के समीप स्थित प्राचीन सिंह धारा पर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के बाद 101 जल कलशों में धारे का जल भरकर जल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान शिव के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलशों में धारे से लाए गए जल को भगवान शिव का अभिशेख किया। इसके बाद महात्मा चंदन पुरी के सानिध्य में शुरू हुए शिव महापुराण में कथावाचक आचार्य जगदंबा प्रसाद उनियाल कथा का वाचन करते हुए भक्तों को भगवान शिव की महिमा के बारे में बताया। अनुष...