टिहरी, जून 16 -- अटल आदर्श ग्राम आमणी में आयोजित रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। भगवान राम की लीलाएं नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाती हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल के इस युग में भी रामलीलाओं का आकर्षण कम नहीं हुआ है। इसका प्रमाण आमणी की जून में होने वाली राम लीला है। यहां पर बड़ी संख्या में प्रवासी क्षेत्रवासी भाग लेते हैं। उन्होंने रामलीला की साज सज्जा व सीन कक्ष के लिए साढ़े तीन लाख की धनराशि देने की घोषणा भी की। विधायक ने कहा कि देवप्रयाग ब्लॉक की अधिकांश सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत पक्की की जा रही हैं। 250 जनसंख्या वाले सभी गांवों को सड़क से जोड़ा जा रहा है। वहीं पेयजल लाइनों का पुनर्गठन किया जा रहा है। पंचायत भवन आमणी में खुले बिजली के तारों को हटाकर बंच केबिल लगाने के एसडीओ को भ...