हजारीबाग, फरवरी 22 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कंडसार के ग्रामीणों के लिए कुंभ यात्रा दुखदायी बन गयी है। 21 फरवरी को हुए हादसे से पूरा गांव के साथ शहर का हर कोई गमगीन हो गया है। गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा है। जिनके घर के लोग काल कल्वित हुए हैं उनके लिए यह एक बड़ी विपदा की घड़ी है। मौत की सूचना मिलते ही चीख पुकार घर में मची है। लोगों के अश्रु थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं लोगों के लिए एक एक पल भारी पड़ रहा है। परिजनों की मौत से सभी टूट गए हैं। दुख और विषाद की इस घड़ी में कोई बोलने की स्थिति में नहीं है। वहीं ज्यादातर पुरुष परिजनों के शव को लाने के लिए निकल गए हैं। घरों में महिलाएं बची हैं। कंडसार से कुंभ के लिए गए सात ग्रामीणों की मौत हो गयी है। इलाज के दौरान चालक नीतीश कुमार राणा और पवन कुमार यादव की भी मौत हो गयी है। इस हादसे में मरने ...