गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता रेलवे ने कंडम हो चुके कोच को मिली अस्पताल बनाए जाने की अनूठी पहल की है। कंडम कोच में प्राथमिक उपचार के साथ ही आपातकाल में भी उपचार की व्यवस्था रहेगी। इस संबंध रेलवे बोर्ड ने व्यवस्था दे दी है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद एनईआर ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एनईआर के गोरखपुर वर्कशॉप में पांच कोच को मिनी अस्पताल के रूप में बदला जा रहा है। वर्कशॉप में बदलाव हो जाने के बाद इस तरह के कोच को ऐसे दूर-दराज के स्टेशनों पर रखा जाएगा जहां स्वास्थ्य सुविधाएं स्टेशन से काफी दूर हैं। यह प्रयोग इसलिए किया जा रहा ताकि स्टेशन पर कोई स्टाफ या यात्री बीमार पड़ जाए या किसी भी प्रकार से चोटिल हो जाए तो उसे तत्काल प्राथमिक उपचार मिल सके। विशेष वस्तु से ढकी जाएगी छत गर्मी से बचाव और तापमान नियंत्रित करने ...