बरेली, जून 12 -- स्वास्थ्य विभाग कंडम हो चुकी सरकारी एंबुलेंस को नीलाम करेगा। पूरे प्रदेश में इसकी प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। पहले चरण में 108 और एएलएस की कंडम गाड़ी नीलाम होगी। बीते दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने 300 बेड अस्पताल में खड़ी कंडम एंबुलेंस का मामला सामने आया था। अब शासन स्तर से सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि कंडम घोषित हो चुकी 108 सरकारी एंबुलेंस को नीलाम किया जाए। शासन ने जिलों को कंडम हो चुकी एंबुलेंस के नंबर भी भेजे हैं। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि शासन से निर्देश के बाद कमेटी गठित की गई है। कंडम हो चुकी एंबुलेंस को शासन के निर्देश के क्रम में नीलाम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...