लखनऊ, मई 20 -- दुबग्गा के छंदोइया में मैदान में खड़ी बस कंडक्टर ने दौड़ा दी। अनियंत्रित बस एटीएम कैश वैन कारखाने की दीवार तोड़ते हुए भीतर घुस गई। बस के नीचे दबकर मकैनिक लतीफ (27) की मौत हो गई। तीन कर्मचारी घायल हो गए। वहीं, हादसे में बस कंडक्टर भी चोटिल हो गया। छंदोइया में खाली पड़े मैदान में डग्गामार बसें खड़ी होती हैं। पास में ही इशरत का एटीएम कैश वैन बनाने का कारखाना है। इशरत के मुताबिक सोमवार शाम करीब सात कारखाना बंद हो रहा था। कर्मचारी काम खत्म कर घर जाने की तैयारी में थे। तभी कारखाने से 30 मीटर दूर खड़ी निजी बस को कंडक्टर ने स्टार्ट कर दी। वह बस को संभाल नहीं पाया। बस अनियंत्रित होकर कारखाने की दीवार तोड़ते हुए भीतर घुस गई। दीवार के पीछे खड़े खदरा के दीन दयाल नगर निवासी मकैनिक लतीफ (27) बस के पहिए के नीचे दब गए। मौके पर ही लतीफ की म...