मेरठ, दिसम्बर 13 -- सिवालखास निवासी एक युवती के साथ रोडवेज बस में अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता साहिबाबाद स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। गुरुवार सुबह वह गाजियाबाद के मोहननगर मोड़ से रोडवेज बस में सवार हुई। उसने अपना मूकबधिर पास परिचालक को दिखाया तो कंडक्टर भड़क उठा। आरोप है कि उसने बस रुकवाकर युवती से अभद्रता की। उसे थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया। वीडियो बनाने पर युवती का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया। घटना के दौरान बस व सड़क पर मौजूद लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। कंडक्टर गाली देते हुए बस आगे बढ़ा ले गया। शाम को घर पहुंचकर युवती ने परिजनों को घटना बताई। शुक्रवार सुबह परिवार भैंसाली डिपो पहुंचा और प्रबंधक से शिकायत की। बस नंबर के आधार पर आरोपी कंडक्टर की पहचान कर ली गई है। एआरआम जीएस शर्मा का कहना है कि परिच...