मेरठ, मार्च 20 -- बदमाशों ने रोडवेज बस कंडक्टर का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी। शव को खुलेआम सड़क पर फेंक दिया। 25 दिन बाद भी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया। कंडक्टर का भाई मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। मंगलवार को सोमदत्त शर्मा अपने भाई की फोटो लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मुलाकात की। शिकायत पत्र देते हुए वह फूट-फूटकर रोए। आरोप लगाया कि उनका भाई ब्रजमोहन शर्मा यूपी रोडवेज बस में कंडक्टर था। 24 फरवरी को उसके भाई का अपहरण करके हत्या कर दी और शव को रोहटा थाना क्षेत्र के मीरपुर में मंडप के पास फेंक दिया। कई दिन बीतने के बाद भी बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...