फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कंडेक्टर का शव घर पहंुचते ही कोहराम मच गया। घटना को लेकर जहानगंज थाना पुलिस को जानकारी दी गयी। पुलिस की टीम ने शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहानगंज थाने के अजीजलपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने थाना पुलिस को जानकारी दी कि 21 नवंबर को कोलकाता से माल लोड करके ट्रक आजादपुर मंडी दिल्ली जा रहा था। इसे राहुल चला रहे थे। मेरा पुत्र विमल कुमार ट्रक पर कं डेक्टरी का कार्य कर रहा था। सुबह जैसे ही तीन बजे शेरघाटी पर पहुंचे कि तभी जंगली जानवर सामने आ गये थे उन्हें बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक मारी तो ट्रक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गया जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर के अलावा मेरा पुत्र विमल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें मेेरे पुत्र विमल की मृत्यु हो गयी। जानकारी...