प्रयागराज, नवम्बर 15 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रपत्र बांटने का काम शुरू हुए 12 दिन पूरा हो चुका है, अब तक जिले में लाखों घरों तक प्रपत्र नहीं पहुंचे हैं। कलक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम से लेकर ईआरओ कार्यालय तक सबसे ज्यादा बीएलओ की शिकायत पहुंच रही है। फोन कर कोई बता रहा है कि बीएलओ ने प्रपत्र दिया नहीं तो किसी ने बताया कि बीएलओ अपने घर बुला रहा है। जबकि आयोग का निर्देश है कि बीएलओ को घर-घर जाना है। एक बार मतदाता के न मिलने पर तीन बार जाना होगा। एसआईआर के लिए मतदाता प्रपत्र वितरण का काम चार नवंबर से शुरू हो चुका है। शनिवार को 12वें दिन भी सभी जगह प्रपत्र वितरित नहीं हो सका। संगम सभागार में ऊपर की ओर बनाए गए कंट्रोल रूम मे सबसे ज्यादा शिकायत बीएलओ की आ रही है। कंट्रोल रूम में रोजाना दर्जनों शिकायत पहुंच रही ...