मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- फोटो : सतीश जी -ईवीएम में फॉल्ट की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम में बेचैनी बढ़ने लगी मुजफ्फरपुर, वसं : गुरुवार सुबह सात बजने को थे। मतदान के लिए बूथों पर मतदाता पंक्तिबद्ध थे। मॉक पोल की प्रक्रिया का दौर अभी खत्म भी नहीं हो पाया था। कंट्रोल रूम में शिकायतों की झड़ियां लगनी शुरू हो गईं। हेलो कंट्रोल रूम...यहां ईवीएम गड़बड़ है वहां धांधली, वोटरों को डराया-धमकाया जा रहा है। वोट बहिष्कार किए जा रहे हैं। बूथ को लॉक करके मतदान कर्मी ही लंच करने निकल गए हैं। इन बातों को लेकर वोटरों ने अपनी नराजगी जाहिर शुरू कर दी। ये शिकायतें बता रही थीं कि मतदाता अपने कीमती वोट को लेकर कितने सजग व तत्पर हैं। वोटरों की ये चिंता एक हद तक सही और लाजिमी भी थी। मॉक पोल में 65 ईवीएम को कहीं बैलेट यूनिट, कहीं कंट्रोल यूनिट तो कहीं वोटर वेरिफियेबि...