प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज। वसंत पंचमी के अवसर पर आईट्रिपलसी के कंट्रोल रूम से माघ मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सुबह 9:45 बजे कंट्रोल रूम से फोटो जारी की गई जिसमें संगम नोज भरा हुआ था। इस वक्त जारी आंकड़े के मुताबिक यहां पर एक करोड़ 82 लाख श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं एक किलोमीटर के ऐरावत घाट पर जमकर श्रद्धालु मौजूद थे। काली मार्ग से रेला लगातार बढ़ रहा था। मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ के कारण रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को रोका गया था यहां से लोगों के निकलने के बाद अब स्टेशन से लोगों को छोड़ा जा रहा है। अधिक भीड़ के कारण पहली बार तिकोनिया चौराहे से प्रवेश रोका गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...