कुशीनगर, सितम्बर 25 -- कुशीनगर। नवरात्र व विजयदशमी की तैयारी को लेकर जिले में स्थापित पंडालों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मी फोन कर पंडाल संचालकों की समस्याओं को जान कर उसे दूर करने तथा बीट लेवल पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के बारे में हकीकत जान रहे हैं। पिछले तीन दिन में 20 फीसदी पंडालों का सत्यापन हुआ है। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुशीनगर पुलिस अलर्ट है। इन त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एसपी कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम स्थापना तीन दिन पूर्व की है। इनमें एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इन पुलिस कर्मियों द्वारा जिले में स्थापित 1716 पंडाल संचालकों के पास बारी-बारी से पुलिस किया जा रहा है। प...