धनबाद, जून 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को कोर्ट परिसर में बने पुलिस कंट्रोल रूम का जायजा लिया। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे एसएसपी ने नए कंपोजिट कंट्रोल रूम बनाने पर विमर्श किया। तय हुआ कि कंट्रोल रूम को हाईटेक बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम से जिलेभर की पेट्रोलिंग की मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल पीसीआर, सिटी पेट्रोलिंग (थाना स्तर पर) और हाईवे पेट्रोलिंग के अलावा टाइगर जवानों की बाइक पेट्रोलिंग हो रही है। कंट्रोल रूम को विकसित कर सभी पेट्रोलिंग पर एक साथ निगरानी रखने की व्यवस्था हो रही है। पेट्रोलिंग वाहनों के जीपीएस के माध्यम से हर पेट्रोलिंग का मूवमेंट कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा, जिससे पेट्रोलिंग की दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपात स्थ...