फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी 107 केंद्र सिविल लाइंस स्थित ग्राम पंचायत रिसोर्स सेंटर में बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज और लखनऊ को कंट्रोल रूम के डीवीआर की यूजर आईडी एवं पासवर्ड भेजे गए हैं। जल्द ही सभी परीक्षा केंद्रों की त्रिस्तरीय निगरानी शुरू होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र भेज दिए हैं। इन्हें पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया हैं। मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र बुधवार और गुरुवार को वितरित किए जाएंगे। इस बार ग्राम पंचायत रिसोर्स सेंटर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 107 कंप्यूटर सेट लगाए गए हैं। दो शिफ्ट में 214 कर्मचारी सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे त...