सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने मत प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखने के लिए आंबेडकर भवन में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया था। यहां से पूरे जिले के मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी पल-पल की सूचनाएं जुटाने में पूरे दिन व्यस्त दिखे। कहीं से किसी भी गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही थी। कंट्रोल रूम में मुख्य रूप से मतदान से जुड़ी सूचनाएं सेक्टर मजिस्ट्रेटों, ब्लॉक स्तरीय नियंत्रण कक्षों और पुलिस अधिकारियों के जरिए जानकारी लगातार अपडेट की जा रही थी। प्रत्येक मतदान केंद्र से समय-समय पर मतदान की प्रतिशत रिपोर्ट, ईवीएम की स्थिति, सुरक्षा संबंधी जानकारी और अन्य प्रशासनिक विवरण कंट्रोल रूम तक ...