कुशीनगर, फरवरी 20 -- पडरौना, निज संवाददाता। बोर्ड परीक्षा को लेकर डीआईओएस कार्यालय में बना कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार चौबीस घंटे जिले में बने 152 परीक्षा की निगरानी की जा रही है। इसके लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है। वहीं रात में अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए 20 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। एक कम्प्यूटर से आठ परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया है। जनपद में आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक 152 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी। इन परीक्षा केंद्रों की 24 घंटा मॉनीटरिंग के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम पिछले 12 फरवरी से काम कर रहा है, तो आगामी 12 मार्च तक सक्रिय रहेगा। सभी परीक्ष...