समस्तीपुर, नवम्बर 6 -- समस्तीपुर। हेलो... कंट्रोल रूम से बोल रहे हैं न। यहां प्रत्याशी की फोटो और चुनाव चिह्न लगी पर्ची दी जा रही है। जल्दी कुछ कीजिए। इस कॉल के बाद वहां की स्थिति भांपते हुए प्रशासनिक टीम विभूतिपुर की तरफ कूच कर गई। उनके साथ स्पेशल पेट्रोलिंग टीम भी रवाना हुई। हालांकि मामले की जांच में कुछ भी ऐसा नहीं मिला। उसके बाद एक के बाद एक कॉल दलसिहसराय में बने कंट्रोल रूम में आती रही और उसपर कार्रवाई होती रही। सर्वाधिक शिकायतें ईवीएम खराब होने और मतदान केन्द्रों के बाहर किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ की सूचना आती रही। कंट्रोल रूम में आठ पुलिस की स्पेशल एक्शन टीम मौजूद थी। अपरसमाहर्ता व अन्य पदाधिकारी सभी सीसीटीवी पर नजर जमाए हुए थे। बड़ी सूचना सरायरंजन प्रखंड से दोहपल मिली। जहां ईवीएम के खराब हो जाने की सूचना थी। इसको लेकर ...