प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज। जिले में जल संकट को देखते हुए डीडीओ कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0532-2548330 है। इस पर कॉल कर लोग अपने क्षेत्र में जल संकट की सूचना दे सकते हैं। यहां पर आई शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। डीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि विकास भवन के कक्ष संख्या-चार बनाए गए कंट्रोल रूम का प्रभारी विश्व रंजन को बनाया गया है। इसके साथ ही सभी ब्लॉकों में नोडल अफसर बनाए गए हैं, ये अफसर अपनी ब्लॉक और तहसीलों में लगातार निरीक्षण करेंगे। वो भी जरूरत के अनुसार इसी कंट्रोल रूम में फोन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...