बागेश्वर, अगस्त 6 -- जिलाधिकारी आशीष भटागांई ने बुधवार की सुबह सात बजे आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से जनपद में लगातार हो रही बारिश से बंद सड़कों, आवासीय भवनों की क्षति और कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को लेकर जानकारी ली। जनपद कंट्रोल रूम और तहसील स्तर के कंट्रोल रूम को 24x7 एक्टिवेट रखने के साथ ही संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव, भूस्खलन या मार्ग अवरुद्ध जैसी स्थिति की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग मौके पर तुरंत पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना और राहत कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने आमजन को सावधानी बरतने, यदि अति आवश्यक ना हो...