वाराणसी, मार्च 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे से पहले उन्होंने राजकीय क्वींस कॉलेज स्थित जिला कंट्रोल रूम पहुंच कामकाज की समीक्षा की। इसके बाद चेतगंज स्थित आर्यमहिला इंटर कॉलेज स्थित केंद्र भी गईं। परीक्षा दे रही छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह, डीआईओएस अवध किशोर सिंह, क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को कॉलेज का भ्रमण कराया। क्वींस कॉलेज में बने जिला कंट्रोल रूम में शिक्षा मंत्री ने स्कूलों की निगरानी की व्यवस्था देखी। इस दौरान कुछ केंद्रों में चल रही परीक्षा को बड़ी स्क्रीन पर जूम करके भी देखा।...